Monday, 21 March 2016

फर्जीवाड़ा कर ८ दिन में बांटे ९५४ करोड़ के ठेके


सीबीआई की विशेष अदालत में पेश चार्जशीट में यादव सिंह पर आरोप ,निलंबित चीफ इन्जीनियर की पत्नी समेत कुल १४ आरोपी


गाजियाबाद- काली कमाई के कुबेर के नाम से कुख्यात नोएडा अथॉरिटी और यमुना एक्सप्रेस-वे के निलंबित चीफ इंजिनियर यादव सिंह और घोटाले में उसके सहयोगियों के खिलाफ सीबीआई ने मंगलवार  को पहली चार्जशीट दायर कर दी | सीबीआई के डिप्टी एसपी राजेश कुमार ने यादव सिंह ,रामेंद्र  सिंह, कुसुमलता समेत कुल १४ लोगों के खिलाफ चार्जशीट गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत में दायर की | यादव सिंह ने फर्जीवाड़ा करके मात्र आठ दिन में ९५४ करोड़ के ठेके दे डाले | इनमे चर्चित अंडरग्राउंड केबल वर्क का ठेका भी शामिल है | विशेष न्यायाधीश जी. श्रीदेवी अब बुधवार को इस चार्जशीट पर संज्ञान ले सकती है | सीबीआई टीम शाम करीब साढ़े तीन बजे चार्जशीट लेकर गाजियाबाद विशेष कोर्ट पहुंची | सीबीआई की ओर से वरिष्ठ लोक अभियोजक बीके सिंह ने चार्जशीट कोर्ट में दायर की | चार्जशीट में सीबीआई ने दिखाया है की यादव सिंह ने अपने पदों पर रहते हुए जमकर घोटाले किये | सीबीआई की माने तो नोएडा अथॉरिटी में ही तैनात असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजिनीयर रामेन्द्र सिंह ,यादव सिंह का सबसे खास था | रामेन्द्र सिंह सीधे तौर पर सिर्फ यादव सिंह को ही रिपोर्ट करता था | सूत्र बताते है कि सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में यह भी बताया है कि धन का लेनदेन यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता के माध्यम से ही किया जाता था |  इसलिए सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कुसुमलता के साथ ही कई ठेकेदारों को भी आरोपी बनाया है |     

No comments:

Post a Comment