नई दिल्ली रेल बजट में रेल मंत्री सुरेश प्रभु की कृपा
बुजुर्गो ,महिलाओं और बच्चों पर बरसी | बजट में प्रभु ने इन वर्गो की सुरक्षा
,सुबिधा का खास ध्यान रखा है | रेल मंत्री ने बुजुर्गो के लिए जहाँ नीचे की बर्थ
के आरक्षण का दायरा बढ़ा दिया है ,वही महिलाओं के लिए ३३ फीसदी उपकोटा तय करने और
इन्हे कोच के बीच में प्राथमिकता के आधार पर बर्थ देने की घोषणा की है | महिलाओं
की सुरक्षा के लिए २४/७ हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है |
इसके तहत महिलाएं १८२ नंबर पर किसी भी समय अपनी शिकायत और असुबिधा की जानकारी दे
सकेगी | रेल मंत्री ने बच्चो के लिए ट्रेनों में खानपान की विशेष व्यवस्था करने का
एलान किया है | इसके अतिरिक्त स्टेशनो पर बच्चो के लिए शिशु आहार ,गरम दूध और गरम पानी
की भी प्राथमि-कता के आधार पर व्यवस्था करने की घोषणा की गयी है | रेल
मंत्री ने बुजुर्गो के लिए रिजर्व सीटो की
संख्या में ५० फीसदी की बढौतरी की घोषणा की है | इसके तहत अब हर ट्रेन की संभी
श्रेणियों में नीचे की १२० सीटें बुजुर्गो के लिए आरक्षित
रहेंगी | बुजुर्गो की सुबिधा के लिए रेल मंत्री ने यात्री बंधुओ की संख्या भी बढ़ाने की घोषणा की है | बजट भाषण में प्रभु ने
कहा कि महिलाओं की सुरक्षा रेलवे के समक्ष बडी चुनौती है | इसी के मददेनजर महिलाओं
के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू करने के अलावा कोच के बीच की सीटो को भी महिलाओं के लिए आरक्षित रखा जाएगा | रेल मंत्री ने
कहा कि आरक्षित सीटो में भी महिलाओं को विशेष
प्राथमिकता दी जाएगी | इसके तहत इस वर्ग के लिए आरक्षित श्रेणी में ३३ फीसदी का
उपकोटा भी तय करेंगे |
उम्मीदों पर खरा नही उतरा बजट : जयललिता
चेन्नई तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने ब्रहस्पतिवार को
रेल बजट में घोषित रेल ऑटो हब की राज्य में स्थापना और किराए में कोई बढोतरी न किए जाने
जैसी पहलों का स्वागत किया लेकिन कहा कि कुल मिलाकर यह रेल बजट राज्य के लोगो की
उम्मीदों को पूरी नही
कर पाया है | बजट में न किसी नए ट्रेन की घोषणा हुई है और न
नये लाइन की |
No comments:
Post a Comment