देश में महिला फाइटर पायलटो का पहला बैच जून में वायुसेना
में होगा शामिल
नई दिल्ली-तीन कैडेट वाला महिला लड़ाकू पायलटो
का पहला बैच १८ जून को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा | एयर चीफ मार्शल
अरूप राहा ने मंगलवार को कहा की तीन महिला प्रशिक्षु अधिकारियो ने लड़ाकू भूमिका
में शामिल किये जाने की इच्छा व्यक्त की है | राहा ने कहा की हमने १९९१ में महिलाओ
को पायलटो के रूप में शामिल किया था , यह केवल हेलीकाप्टर व परिवहन (विमानो) के
लिए किया गया था | मै महिलाओं को फाइटर पायलटो के रूप में शामिल करने के वायुसेना
के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए रक्षा मंत्रालय का धन्यवाद करना चाहूँगा |
उन्होंने कहा कि फ़िलहाल तीन महिला प्रशिक्षुओं ने फाइटर पायलट बनने की इच्छा व्यक्त
की है | वे प्रशिक्षण के दूसरे चरण में है | प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद वे
पुरुष सहकर्मियों के बराबर होगी और १८ जून को पासिंग आउट परेड होगी | राहा ,वूमेन इन
आर्म्ड मेडिकल कापर्स, पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे | रक्षा मंत्रालय ने
महिलाओं को फाइटर पायलट के रूप में शामिल करने के प्रस्ताव को पिछले साल ओक्टुबर
में हरी झंडी दे दी थी |
परिकर ने की राहा की तारीफ
रक्षा मंत्री परिकर ने भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलटो के
रूप में महिलाओं को शामिल करने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने पर जोर देने के लिए एयर
चीफ मार्शल राहा की तारीफ की | परिकर ने कहा कि भले ही मैने इस प्रस्ताव का समर्थन
किया और इसे मंजूरी दी ,लेकिन वह राहा थे ,जिन्होंने रक्षा मंत्रालय के स्तर पर
फाइल को आगे बढ़ाने के लिए लगातार जोर दिया |
No comments:
Post a Comment