धर्मशाला में १९ मार्च को होने वाले भारत-पाक मैच को लेकर
बढ़ा संशय
इस्लामाबाद/नई दिल्ली-हिमाचल प्रदेश
के धर्मशाला में भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित टी-२० वर्ल्ड कप के मुकाबले को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच पाकिस्तान की सरकार
ने अपनी
टीम के दौरे से पहले स्थिति की समीक्षा के एक सुरक्षा टीम भारत भेजने का
फैसला किया है |
पहले पाकिस्तान की सरकार ने आठ मार्च से तीन अप्रैल तक आयोजित
होने वाले इस टूनामेंट
के लिए अपनी टीम को भारत जाने की अनुमति दे दी थी ,लेकिन
विवाद के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने आन्तरिक सुरक्षा मामलो के मंत्री
चौधरी निसार अली खान को एक टीम भारत भेजने का निर्देश दिया | इस सुरक्षा टीम की
रिपोर्ट के आधार पर ही अब अंतिम फैसला लिया जाएगा | इससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से पाक टीम को पूरी सुरक्षा
मुहैया करवाने के आश्वासन के बाबजूद दौरे पर संशय के बादल कायम है | पाकिस्तान के
आन्तरिक सुरक्षा मामलो के मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमन्त्री ने आन्तरिक
मामलो के मंत्री को नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग की सहायता से भारत में पाक
टीम की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया
है , इधर सुरक्षा कारणों से पीसीबी के अपनी टीम नही भेजने की धमकी के एक दिन बाद बीसीसीआई ने अपनी तरफ से पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन
दिया था | बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि जहाँ तक बीसीसीआई का
संवंध है तो पाक टीम को पूरी
सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी| उनको सुरक्षा इंतजाम को लेकर चिंता करने की जरुरत नही है |
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली –अपने ज़माने के भारत ही नही दुनिया
के बेस्ट लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी मेजबान होने के नाते भारतीय टीम का
दावा टी-२० वल्ड कप में मजबूत मानते है | भारत की टीम बहुत संतुलित है |
No comments:
Post a Comment