देश विरोधी गतिविधि चलाने वालो पर संघ की कठोर कार्यवाई की
मांग
नागौर- राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ ने कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के रूप में तब्दील हो रहे
विश्वविद्यालय परिसरों पर चिंता जताई
है | संघ ने केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की है कि वे ऐसे राष्ट्र और समाज विरोधी तत्वों पर कड़ी कारवाई करे
| संघ ने कहा है कि सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिये कि देश के शैक्षिक
संस्थान राजनैतिक गतिविधि के केंद्र न बने | रोहित
वेमुला और जेएनयू मामले को सामाजिक वातावरण प्रदूषित करने वाली घटना करार देते हुए
संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी ने कहा है बीते चंद महीनों से देश के कुछ विश्वविधालयो में राष्ट्रीय विरोधी और देश
को नुकसान पहुचाने वाली गतिविधियों के जो समाचार मिले है वे चिंताजनक है |
उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश को तोड़ने और बर्बाद करने
वाले नारों को स्वीकार नही किया जा सकता है | संसद को बम से उड़ाने की साजिश करने
वाले अपराधियों को शहीद का दर्जा देकर उन्हें सम्मानित करने सरीखे कृत्यों से लगता
है की ऐसे लोगो का देश के संविधान और संसद में विश्वास नही है | जेएनयू और रोहित
मामले को तूल दे रहे सियासी दलों पर निशाना जेएनयू और रोहित वेमुला मामले को सियासी तूल दे रहे राजनैतिक दलों पर निशाना साधते
हुए भैया जोशी ने कहा है कि देश में राष्ट्रीय विचारधारा को प्राप्त हो रही
स्वीकृति से अराष्ट्रीय और असमाजिक तत्वों की सेहत बिगड़ी
है |आरक्षण की मांग को लेकर गुजरात में हुए हिंसक आन्दोलन पर सख्त तेवर दिखाते हुए
संघ ने कहा है कि आरक्षण की मांग को लेकर दोनों राज्यों में किया
गया हिंसक आन्दोलन समस्त प्रशासन व्यवस्था के लिए चुनौती तो खड़ी करता ही है | इससे समाजिक सौहार्द और विश्वास में दरार पैदा होती है
| भैया जोशी ने कहा योजनाबद्ध देश विरोधी गतिविधि चलाने वाले व्यक्ति और संस्थाओ के प्रति प्रशासन को कठोर
कार्यवाई करनी चाहिये | उन्होंने समाजिक उन्माद पर चिंता व्यक्त
करते हुए सियासी दलों से आह्वान किया है कि वे तुष्टिकरण
की निति छोड़कर ऐसी घटनाओ
को गंभीरता से ले |
No comments:
Post a Comment