वित्त मंत्री ने कहा ,आरएसएस ने नही की है इसमे बदलाव की
बात
नई दिल्ली-सरकार ने संसद में कहा है कि देश
की आरक्षण व्यवस्था में बदलाव का उसका कोई इरादा नही है | सोमबार को राज्यसभा में
सदन के नेता अरुण जेटली ने आरक्षण को खत्म करने की साजिश के विपक्ष के अंदेशे को
ख़ारिज कर दिया | हालाँकि बसपा और सपा ने कहा कि संघ ने संपन्न लोगो को आरक्षण से
दूर रखने की जो बात कही है वह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है | सोमबार को विपक्ष के
आरोप के जवाब में जेटली ने कहा कि आरएसएस ने वर्तमान आरक्षण नीति को बदलने या खत्म
करने की बात नही कही है | गौरतलब है कि नागौर में रविवार को आरएसएस की प्रतिनिधि
सभा के सम्मेलन में संपन्न लोगो को नौकरी और शिक्षा में आरक्षण नही देने की वकालत
की गयी थी | इस पर बसपा प्रमुख मायावती ने इस बयान को पिछड़ी जातियों और एससी-एसटी
के लिए बनी आरक्षण नीति को धीरे धीरे खत्म करने की योजना का हिस्सा बताया |
उन्होंने कहा कि पिछडे वर्ग के लिए संबिधान में आरक्षण की नीति को आर्थिक आधार पर
ले जाना चाहता है | सपा नेता राम गोपाल यादव ने भी आरएसएस और सरकार की मंशा पर
सवाल खड़े करते हुए स्थिति साफ करने को कहा | जबाव में जेटली ने कहा कि आरएसएस ने
नीति के बदलाव की मंशा से कुछ भी नही कहा है | दरअसल रविवार को राजस्थान के नागौर
में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के एक सत्र में संघ के सर कार्यवाह भैय्याजी जोशी
ने कहा था कि संपन्न वर्ग के लोगो को सोच-समझ कर आरक्षण की मांग करनी चाहिये | इस
पर विपक्ष सोमवार को सरकार के खिलाफ हमलावर हो उठा | उसने आरोप लगाया कि सरकार
आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है | सोमवार को बसपा , सपा और जेडीयू सदन का
कार्यवाही शुरू होते ही सभी काम रोक कर इस मुद्दे पर बहस की पेशकश की |
No comments:
Post a Comment