आए हुए बजट २०१६-१७ में गैर चांदी के आभूषणों पर एक प्रतिशत के उत्पाद शुल्क प्रस्ताव का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। विरोध करने वाले सर्राफा व्यापारियों को यह शुल्क देना स्वीकार नही है | जिससे वे लगातार हड़ताल पर चल रहे है | ऐसे में अब सर्राफा कारोबारी प्रधानमन्त्री से मिलने की तैयारी में है | जिसमे वे अपनी मांगों को रखेंगे | विरोध में यूपी संगठन व्यापारों ने बंधी भी की है |
कारोवारियों द्वारा हल्लाबोल आन्दोलन
बजट को लेकर गैर चांदी के आभुशनो पर एक प्रतिशत की एक्साइज ड्यूटी को लेकर विरोध में है | वे लगभग ३४ दिनों से हड़ताल पर बैठे है | वे किसी भी कीमत में सरकार द्वारा लागू इस शुल्क को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में उनके संगठन में दुसरे व्यापारी भी शामिल हो गए है | जिससे उसके विरोध में सराफा तथा व्यापार मंडल के व्यापारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन किया। कारोवारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की है | इतना ही नहीं कई जगह व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है।
कारोबारियों को उम्मीद
आभूषणों पर एक प्रतिशत के उत्पाद शुल्क के प्रस्ताव के अब व्यापारी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से मिलने की तैयारी में है | ऐसे में पीपी ज्वैलर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व ईआयू और सेज के लिए निर्यात संवद्र्धन परिषद के वाइस चेयरमैन राहुल गुप्ता ने इसकी पहल की है। राहुल गुप्ता का कहना है बुधवार को उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात होनी है । वहीं कारोबारियो को प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात पर कुछ बदलाव होने की उम्मीद है। इस समिति का नेतृत्व आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिरी करेंगे।
No comments:
Post a Comment